-
क्या आदम को स्वर्ग मिलेगा?
क्या आदम को स्वर्ग मिलेगा? हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैंबर का यह सवाल हमारे सामने आया। मेरा उत्तर: मैं सोचता हूँ कि जो परमेश्वर के वचन, राज्य और प्रभु के सानिध्य के बारे में सोचता है उसके मन में ढेरों सवाल आना स्वाभाविक भी है और ज़रूरी भी। यदि हम स्वर्ग, बाइबल और बाइबल के पात्रों के बारे में विचार नहीं करते तो हमारा विश्वास गहरा नहीं है। हम अपने उद्धार पर ही ठहर जायें और बाइबल के गहरे भेद जानने की कोशिश न करें तो हमारा मसीही जीवन व आत्मिक ज्ञान सतही रह जायेगा। इसलिये मैं सवाल पूछने वाले अपने विश्वासी भाई के इस सवाल की सराहना करता हूँ।…